Tuesday, July 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ऋषिकेश–बद्रीनाथ हाईवे पर भीषण भिड़ंत: ट्रक चालक की मौत, डंपर चालक घायल

मंगलवार तड़के देवप्रयाग के पास मूल्यगांव स्थित पतंजलि आश्रम के समीप ऋषिकेश–बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ख़ाली डंपर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में ट्रक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के अनुसार, डंपर देवप्रयाग से श्रीनगर जा रहा था, जबकि ट्रक श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था। टक्कर इतनी तेज़ थी कि ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में फँस गया। मृतक की पहचान ताजबर सिंह (पुत्र गोविंद सिंह, निवासी गणेश नगर, रुद्रप्रयाग) के रूप में हुई है। घायल डंपर चालक महावीर महर (पुत्र सुर्जन सिंह, ग्राम ज्ञानासू, टिहरी) को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर मार्ग यातायात के लिए खोल दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Popular Articles