Tuesday, December 2, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तराखंड: चैंपियन के बेटे ने माना—चालक को पीटा था, मालिक को हाथ नहीं लगाया

पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप ने राजपुर रोड मारपीट प्रकरण में आखिरकार पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवा दिया है। रविवार शाम वह राजपुर थाने पहुंचा, जहां पुलिस अधिकारियों ने उससे घटना से जुड़े सवालों पर विस्तृत पूछताछ की। इस दौरान दिव्य प्रताप ने स्वीकार किया कि उसने पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर. यशोवर्धन की कार के चालक की पिटाई की थी, हालांकि उसने स्पष्ट रूप से कहा कि उसने यशोवर्धन को हाथ नहीं लगाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिव्य प्रताप ने बताया कि उसके पास मौजूद पिस्टल वह अपनी निजी सुरक्षा के लिए रखता है। घटना वाले दिन भी पिस्टल उसके पास इसी कारण थी। उसने पुलिस को बताया कि विवाद कार चालक के साथ कहासुनी के बाद बढ़ा, जिसके चलते उसने चालक के साथ हाथापाई की। हालांकि, उसने यह भी दावा किया कि मालिक यानी यशोवर्धन के साथ उसका कोई शारीरिक विवाद नहीं हुआ।

गौरतलब है कि 14 नवंबर की रात राजपुर रोड इलाके में दिव्य प्रताप पर हाथ में पिस्टल लेकर एक कार सवार युवक की पिटाई करने का आरोप लगा था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें दिव्य प्रताप को एक कमजोर दिखने वाले शख्स को धमकाते और मारते हुए देखा गया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी और दिव्य को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था।

हालांकि, दिव्य प्रताप ने शुरुआत में जांच में शामिल होने में असमर्थता जताते हुए पुलिस को बताया था कि वह 30 नवंबर तक निशानेबाजी की एक खेल प्रतियोगिता में व्यस्त है। इसके चलते वह तत्काल उपस्थित नहीं हो सकता। अब प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद उसने रविवार को थाने आकर पुलिस जांच में भाग लिया।

पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की आगे की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो, तकनीकी साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर मामले को आगे बढ़ाया जाएगा।

Popular Articles