Monday, December 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

उत्तरकाशी: दस दिन बाद जोशियाड़ा बैराज से मिला लापता स्वतंत्र पत्रकार का शव, नदी में मिली थी कार

उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जिले में दस दिन से लापता स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप का शव आखिरकार रविवार को जोशियाड़ा बैराज से बरामद हुआ। गंगोरी–गर्मपानी के बीच लापता हुए राजीव की तलाश में कई दिनों से जिला प्रशासन और राहत-बचाव टीमें जुटी हुई थीं। शव मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां परिजनों ने पहचान की पुष्टि की।
18 सितंबर से थे लापता
पुलिस के अनुसार 18 सितंबर की रात राजीव प्रताप अपने परिचित सोबन सिंह की कार लेकर ज्ञानसू से गंगोरी की ओर रवाना हुए थे। लेकिन अगले दिन सुबह तक वह घर नहीं लौटे। जब उनकी कोई खबर नहीं मिली तो सोबन सिंह ने पुलिस को सूचना दी।

19 सितंबर को स्यूणा गांव के समीप भागीरथी नदी में उनकी कार बरामद हुई। कार नदी में फंसी मिली, लेकिन उसमें राजीव प्रताप मौजूद नहीं थे। इसके बाद परिजनों ने नगर कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई।
लगातार चला खोज अभियान
गुमशुदगी की सूचना के बाद से ही पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने नदी में खोजबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई, लेकिन राजीव का कोई सुराग नहीं मिला। हालात को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को गंगोरी से चिन्यालीसौड़ तक नदी में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए।
जोशियाड़ा बैराज में मिला शव
रविवार को खोज अभियान के दौरान जोशियाड़ा बैराज में एक शव दिखाई दिया। संयुक्त टीम ने शव को बैराज से बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को जिला अस्पताल भेजा, जहां मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान राजीव प्रताप के रूप में की।
परिजनों में शोक, पत्रकारिता जगत में सदमा
राजीव प्रताप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहे थे और स्थानीय मुद्दों को मुखरता से उठाते थे। उनकी असामयिक मौत से परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है, वहीं पत्रकारिता जगत और जिले के लोगों में भी दुख और आक्रोश की लहर है।

Popular Articles