कोलंबिया पेसिफिक वर्चुअल यूनिवर्सिटी ने तीन राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट क्षेत्रीय कार्यों के लिए डॉक्टरेट की मान्यता से सम्मानित किया। इसमें राजेश जोशी को उनके लोकव्यापी विज्ञान कार्य, साहित्य लेखन, और नाट्यशैली के माध्यम से विज्ञान के प्रसार में उनकी योगदान की मान्यता दी गई। संजीव डोभाल को विज्ञान गतिविधियों में छात्रों को संचालित कराने और ओमप्रकाश बधानी को लोक संस्कृति और भाषा के प्रोत्साहन के लिए सम्मानित किया गया।