पहाड़ों से आ रही बर्फ सी ठंडी हवाओं ने मैदानों में कंपकंपी बढ़ा दी हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। घने कोहरे के चलते कई स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से शून्य तक दर्ज की गई। दिल्ली में पालम एयरपोर्ट पर साढ़े नौ बजे दृश्यता 350 मीटर दर्ज की गई। इससे सड़क व रेल यातायात प्रभावित रहा। वहीं, श्रीनगर को छोड़कर उड़ानों पर कोई खास असर नहीं पड़ा। अनुमान है कि दो से तीन दिन तक ऐसी ही कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिर सकता है। पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में कोहरा के साथ शीतलहर का प्रकोप रहेगा।मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, बलिया और फुरसतगंज में दृश्यता शून्य रही। आगरा में ताजमहल घने कोहरे में छिप गया। पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला में भी दृश्यता शून्य रही। हालांकि, दिन निकलने के साथ कुछ स्थानों पर धूप खिली और आसमान साफ हुआ। राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर में दृश्यता 50 मीटर से कम और अजमेर में शून्य रही। वहीं, माउंट आबू में पारा शून्य पर आ गया है। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और राजस्थान में सोमवार तक सुबह-शाम कई जगह घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। उधर, उत्तराखंड में कई जगह भारी बारिश हुई।पहाड़ी राज्यों में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान -8.0, गुलमर्ग में -8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.5 डिग्री नीचे चला गया है। वहीं, हिमाचल में तांबो में न्यूनतम तापमान -12.3, कुकुमसेरी में -7.0 डिग्री दर्ज किया गया। शिमला में तापमान 3.4 डिग्री रहा।