Wednesday, July 2, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ईरान पर बड़े हमले की तैयारी में इस्राइल

इस्राइल, ईरान पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। ऐसे में इस्राइल ने तेहरान में रह रहे लोगों से इलाका खाली करने को कहा है। इस्राइल ने मध्य तेहरान में रहने वाले तीन लाख लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया है। गाजा और लेबनान में भी हमले करने से पहले इस्राइली सेना ने ऐसी ही चेतावनी जारी की थी। इससे माना जा रहा है कि इस्राइल मध्य तेहरान में कुछ ठिकानों को निशाना बनाने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में ईरान के लोगों को तेहरान तुरंत खाली करने की चेतावनी दी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप ईरान-इस्राइल संघर्ष के बढ़ने के चलते एक दिन पहले ही जी7 सम्मलेन से वापस आ रहे हैं। इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि इस्राइली हमलों में ईरान का परमाणु कार्यक्रम कई वर्ष पीछे चला गया है। नेतन्याहू ने कहा कि ईरान की सरकार फिलहाल बेहद कमजोर स्थिति में है। ऐसे में ईरान में सत्ता परिवर्तन भी हो सकता है। ईरान इस्राइली हमलों से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान की सरकार ने संघर्षविराम की कोशिशें भी तेज कर दी हैं। ईरान ने अरब देशों से अपील की है कि वे अमेरिका से बात कर इस्राइल पर संघर्षविराम के लिए दबाव बनाएं।इस्राइली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफरिन ने सोमवार को कहा कि उनकी सेना ने तेहरान के आसमान पर कब्जा कर लिया है और अब उन्हें तेहरान में हवाई हमले का डर नहीं है। इस्राइली सेना ने कहा कि उन्होंने जमीन से जमीन पर मार करने वाले ईरान के 120 मिसाइल लॉन्चर्स को तबाह कर दिया है। साथ ही ईरानी वायुसेना के दो एफ-14 विमानों को भी निशाना बनाया है। ईरान की कुद्स फोर्स से जुड़े 10 कमांड सेंटर्स पर भी इस्राइल ने हमला किया है। कुद्स फोर्स ही ईरान के बाहर ईरान के दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई करती है।

Popular Articles