इस्राइली विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज ने चेताया कि यदि ईरान ने अपनी जमीन से हम पर हमला किया तो उनके देश की सेना सीधे इस्लामिक गणराज्य को निशाना बनाएगी। इस्राइल का बयान ऐसे समय में आया, जब सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में उसके जनरल की मौत के बाद दोनों पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों में तनाव बढ़ गया है। इस्राइली विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर हिब्रू व फारसी भाषा की पोस्ट में कहा, अगर ईरान से उसके क्षेत्र पर हमले हुए तो इस्राइल माकूल जवाब देगा। यह टिप्पणी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने दोहराया कि इस माह के शुरू में दमिश्क स्थित ईरानी वाणिज्य दूतावास पर किए गए हमले का जवाब इस्राइल को तैयारी के साथ दिया जाएगा। ईरान ने दमिश्क हमले के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है। हमले में वाणिज्य दूतावास की इमारत जमींदोज हो गई और 12 मौतें हुईं। इस्राइल ने हमले में अपनी संलिप्तता नहीं मानी है।