प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेताओं और वन अफसरों के घरों से 1.10 करोड़ रुपये की नकदी और 80 लाख रुपये का 1.30 किलो सोना जब्त किया है। इसके साथ ही, एक अफसर के घर से 10 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी सीज की गई है। ईडी की टीमों ने सभी 17 जगहों पर छापे के बाद बैंक लॉकर, डिजिटल उपकरण और दस्तावेज भी सीज किए हैं। सबसे ज्यादा नकदी ईडी अफसर सुशांत पटनायक के घर से बरामद हुई है।
ईडी की इस मामले में जांच जारी है। कॉर्बेट नेशनल पार्क की पाखरो रेंज में हुए निर्माण घोटाले और अवैध पेड़ कटान से जुड़े मामले में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की थी।
ईडी की टीमों ने उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में कुल 17 जगहों पर छापे मारे थे। इनमें राजधानी देहरादून में पूर्व वनमंत्री हरक सिंह रावत और आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक के घर भी ईडी ने बुधवार सुबह से लेकर शाम तक कार्रवाई की। ईडी की टीम ने पूर्व वनमंत्री हरक सिंह रावत के घर से बड़ी मात्रा में दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।