Thursday, March 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

इस्राइल-हमास में शांति समझौता, 19 जनवरी से होगा लागू

बीते 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के साथ शुरू हुए इस्राइल और फलस्तीन के बीच जंग ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। 15 महीनें से चल रहे इस जंग में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। इसी बीच कई देशों के प्रयास बाद अखिरकार इस्राइल ने युद्ध विराम समझौते और कैदियों की रिहाई पर सहमति जताई है। इसको लेकर इस्राइली प्रधानमंंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ युद्ध विराम समझौता अभी पूरी तरह से तय नहीं हुआ है और इस पर आखिरी विवरण पर काम किया जा रहा है। यह बयान कतर और अमेरिका द्वारा समझौते की घोषणा के कुछ घंटों बाद आया। इस समझौते का उद्देश्य 15 महीने से चल रहे संघर्ष को खत्म करना है और बंधकों को उनके परिवारों से मिलाने का रास्ता खोलना है। साथ ही इस्राइली पीएम नेतन्याहू ने इस्राइल बंधकों की रिहाई और वापसी के लिए प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद किया।

Popular Articles