Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

इस्राइल को 2000 पाउंड के बम भेजने का रास्ता साफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस्राइल को 2,000 पाउंड के बम भेजने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले पूर्व की बाइडन सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। बाइडन सरकार ने गाजा में आम नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए शक्तिशाली बम इस्राइल भेजने पर रोक लगा दी थी। फिलहाल गाजा में युद्धविराम है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘इस्राइल द्वारा ऑर्डर की गईं बहुत सी चीजें, जो बाइडन द्वारा नहीं भेजी गईं थी, अब रास्ते में हैं और जाने के लिए तैयार हैं।’ट्रम्प प्रशासन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि वह भारी बमों की ही बात कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि जो बाइडन ने बीते साल मई में इस्राइल को बड़े बमों की डिलीवरी रोक दी थी ताकि इस्राइल को दक्षिणी गाजा शहर राफा पर चौतरफा हमले करने से रोका जाए क्योंकि इससे भारी मात्रा में लोगों की जान जा सकती थी। हालांकि अमेरिका द्वारा भारी बम भेजे जाने से इनकार के बावजूद इस्राइल ने एक महीने बाद ही राफा पर कब्जा कर लिया था। ट्रंप द्वारा इस्राइल को शक्तिशाली बम भेजने की मंजूरी ऐसे समय दी गई है, जब हमास और इस्राइल के बीच युद्धविराम चल रहा है। युद्धविराम के तहत हमास द्वारा इस्राइल के बंधकों को रिहा किया जा रहा है और इसके एवज में इस्राइल भी अपनी जेलों में बंद फलस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को टिप पर लगने वाले कर को खत्म करने की बात कही। ट्रंप शनिवार को लास वेगास के दौरे पर थे। इस दौरान एक कैसीनो बॉलरूम में करीब 40 मिनट तक अपने समर्थकों से बात करते हुए टिप पर टैक्स खत्म करने की बात कही। गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी नेवादा में ये वादा किया था। ट्रंप ने ग्रेच्युटी करों को भी समाप्त करने का एलान किया। यू.एस. ब्यूरो ऑफ़ लेबर स्टैटिस्टिक्स का अनुमान है कि देश भर में करीब 22 लाख वेटर हैं, जिनकी आय का एक बड़ा हिस्सा टिप से आता है। नेवादा में होटल इंडस्ट्री प्रमुख है, जिसके चलते नेवादा में ट्रंप के इस एलान से बड़ी राहत मिली है।

Popular Articles