Friday, July 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

इस महीने तीन बड़ी बैठकों की तैयारी में जुटी प्रदेश सरकार

प्रदेश सरकार के लिए इस महीने का तीसरा हफ्ता महत्वपूर्ण बैठकों के लिहाज से खासा व्यस्तता भरा होने वाला है। इस हफ्ते 16वें वित्त आयोग की टीम उत्तराखंड पहुंचेगी तो वन नेशन वन इलेक्शन पर सुझाव लेने के लिए संयुक्त संसदीय समिति भी आएगी। देहरादून में बैठकों के दौर खत्म होंगे तो सीएम पुष्कर सिंह धामी नीति आयोग की अहम बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली जाएंगे। प्रदेश सरकार इन सभी बैठकों की तैयारी में जुटी है। अगले पांच वर्षों के लिए राज्यों को मिलने वाले अनुदान और करों में हिस्सेदारी के निर्धारण के लिए अहम 16वें वित्त आयोग की टीम 18 मई को देहरादून आएगी।इस दिन मुख्यमंत्री टीम को रात्रिभोज देंगे। अगले दिन 19 मई को आयोग की टीम देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेगी। राज्य सरकार की ओर से आयोग के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।पत्रकार वार्ता करेगी और शहरी स्थानीय निकायों व त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों के भी सुझाव लेगी। 20 मई को आयोग की टीम प्रदेश का दौरा करेगी। आयोग के टीम के समक्ष राज्य का पक्ष रखने के लिए वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठकें हो रही हैं।

Popular Articles