Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

इंडियन सोसाइटी ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स के सचिव बने प्रो. ममगाईं

दून विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के डीन प्रो. आरपी ममगाईं इंडियन सोसाइटी ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स (आईएसएलई) के मानद सचिव चुने गए हैं। बंगलूरू में इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज की ओर से आयोजित भारतीय श्रम अर्थशास्त्र सोसाइटी के 65वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में अर्थशास्त्री प्रो. आरपी ममगाईं को सर्वसम्मति से संस्था का सचिव चुना गया। प्रो. ममगाईं लगभग चार दशकों से विकास एवं श्रम अर्थशास्त्र के क्षेत्र में शोध कर रहे हैं। उनके आईएसएलई के मानद सचिव चुने जाने पर श्रम अर्थशास्त्र से जुड़े शोधार्थियों, शिक्षाविदों एवं नीति निर्माताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इस मौके पर विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, वित्त नियंत्रक सुनील रतूड़ी, एमएन चमोली, शिल्पी तिवारी, पल्लवी बिष्ट, डॉ. राजेश भट्ट आदि मौजूद रहे। I

Popular Articles