Friday, October 24, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच वेनेजुएला ने की 5000 रूसी एयर डिफेंस मिसाइलों की तैनाती का दावा

कराकस। अमेरिका के साथ बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बड़ा सैन्य दावा किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में 5000 से अधिक रूसी निर्मित एयर डिफेंस मिसाइलें तैनात की गई हैं ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा को किसी भी बाहरी खतरे से बचाया जा सके।
राष्ट्रपति मादुरो ने राष्ट्रीय प्रसारण पर कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश वेनेजुएला की संप्रभुता को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश की रक्षा प्रणाली “पूरी तरह तैयार” है। उन्होंने कहा, “हमने अपनी सीमाओं और रणनीतिक ठिकानों पर 5000 से अधिक रूसी मिसाइलें तैनात की हैं। कोई भी ताकत हमारे देश की स्वतंत्रता और शांति को भंग नहीं कर सकती।”
मादुरो ने यह भी दावा किया कि वेनेजुएला की सेना अब “इतिहास के सबसे मजबूत दौर” में है और रूस के साथ उसका रक्षा सहयोग लगातार मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि रूसी तकनीक से लैस वेनेजुएला की वायु रक्षा प्रणाली “लैटिन अमेरिका की सबसे उन्नत” प्रणालियों में से एक है।

राष्ट्रपति के इस बयान को अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों में हालिया तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हाल के दिनों में अमेरिका ने वेनेजुएला पर मानवाधिकार हनन और राजनीतिक विपक्ष के दमन को लेकर नई आर्थिक और तेल संबंधी पाबंदियां लगाई थीं। इसके जवाब में कराकस ने अमेरिकी हस्तक्षेप की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि वह अपने रक्षा हितों से कोई समझौता नहीं करेगा।
विश्लेषकों का कहना है कि मादुरो का यह कदम देश के भीतर राजनीतिक समर्थन मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय दबाव का मुकाबला करने की रणनीति का हिस्सा है।
गौरतलब है कि वेनेजुएला ने पिछले कुछ वर्षों में रूस से S-300 और Pechora एयर डिफेंस सिस्टम जैसी अत्याधुनिक मिसाइल तकनीकें खरीदी हैं।
अमेरिका की ओर से अब तक मादुरो के इस दावे पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह घोषणा क्षेत्रीय भू-राजनीति में नए तनाव को जन्म दे सकती है।

Popular Articles