Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अक्तूबर तक 20 लाख घर और सौर ऊर्जा से होंगे रोशन

केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने कहा कि पीएम सूर्य योजना के तहत घरों की छतों पर लगाए जा रहे सौर संयंत्रों की संख्या अक्तूबर तक 20 लाख के पार पहुंच जाएगी। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के सम्मेलन में नाइक ने कहा, मार्च तक यह आंकड़ा 10 लाख के पार होने की उम्मीद है। नाइक ने कहा, मुफ्त बिजली योजना छतों पर सौर प्रणाली लगाने की दुनिया की सबसे बड़ी पहल है। इस योजना के तहत मार्च, 2027 तक एक करोड़ घरों की छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत मार्च, 2026 तक यह आंकड़ा 40 लाख तक पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को 75,021 करोड़ रुपये के बजट के साथ इस पहल की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य छतों पर सौर प्रणाली लगाने को सुगम बनाकर घरों को मुफ्त बिजली देना है। योजना के तहत बिजली वितरण कंपनियों यानी डिस्कॉम को राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों (एसआईए) के रूप में नामित किया गया है।डिस्कॉम को प्रोत्साहन के लिए कुल 4,950 करोड़ रुपये दिया गया है। इसमें ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर (जीसीआरटी) के दूसरे चरण के कार्यक्रम के तहत पिछले खर्च को शामिल किया गया है। नाइक ने दिसंबर में कहा था कि राष्ट्रीय पोर्टल पर कुल 1.45 करोड़ पंजीकरण, 26.38 लाख आवेदन और 6.34 लाख छत पर सौर स्थापना हो गई है।

Popular Articles