ग्लोबल फायरपावर ने दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की 2024 की अपनी वार्षिक रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें अमेरिका शीर्ष पर है और रूस व चीन के बाद भारत चौथे स्थान पर है। ग्लोबल फायरपावर की इस रैंकिंग को जारी करने के लिए 145 देशों का आकलन किया जाता है और इसके बाद ही ये रैंकिंग जारी की जाती है।
ये रैंकिंग सैनिकों की संख्या, सैन्य उपकरण, आर्थिक स्थिरता, भौगोलिक स्थिति एवं उपलब्ध संसाधनों जैसे 60 से ज्यादा कारकों को ध्यान में रख कर तैयार की जाती है l भारत के बाद दक्षिण कोरिया पांचवें , ब्रिटेन, जापान, तुर्किये, पाकिस्तान और इटली क्रमशः छठे, सातवें, आठवें नौवें और दसवे स्थान पर हैl