Wednesday, July 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

UN में भारत का पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: “कट्टरता, आतंकवाद और कर्ज में डूबा देश”

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक अहम बैठक में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ी फटकार लगाई। भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में कट्टरता, आतंकवाद और कर्ज की गिरफ्त में फंसा देश” बताया और कहा कि ऐसा देश दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने लायक नहीं।

बहुपक्षीयता और शांतिपूर्ण विवाद समाधान पर चर्चा में भारत का स्पष्ट रुख

बैठक का विषय था बहुपक्षीयता और शांतिपूर्ण तरीके से विवादों का समाधान”, जिसमें हरीश ने दो पड़ोसी देशों की तुलना करते हुए कहा:

“एक तरफ भारत है — एक परिपक्व लोकतंत्र, उभरती अर्थव्यवस्था और समावेशी समाज। दूसरी तरफ पाकिस्तान है — आतंकवाद और कट्टरता में डूबा हुआ, बार-बार IMF से कर्ज लेने वाला देश।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक आतंकवाद के प्रति दुनिया ज़ीरो टॉलरेंस की नीति नहीं अपनाती, अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की बात बेमानी है।

 

पहलगाम हमले का ज़िक्र और ऑपरेशन सिंदूर

राजदूत हरीश ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी। उन्होंने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा:

“जो देश अच्छे पड़ोसी होने का दावा करता है, वही सीमा पार आतंकवाद को हवा दे रहा है। ऐसे देशों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

उन्होंने बताया कि इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह अभियान “केंद्रित, संयमित और गैर-उत्तेजक” था। पाकिस्तान की अपील पर भारत ने यह ऑपरेशन तब रोका जब सभी मुख्य सैन्य लक्ष्य पूरे हो गए।

 

भारत के मनोबल को तोड़ने की साजिश”

राजदूत हरीश ने मई में भी संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर करारा हमला किया था। उस समय उन्होंने कहा था:

“26/11 से लेकर अप्रैल 2025 में पहलगाम तक, पाकिस्तान की ओर से भारत पर आतंकी हमले हमारी तरक्की और मनोबल को तोड़ने की साजिश हैं।”

उन्होंने सवाल उठाया था कि:

“जो देश नागरिकों की हत्या करवाता है, वह नागरिक सुरक्षा पर चर्चा में कैसे शामिल हो सकता है? यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय का अपमान है।”

 

भारत का रुख साफ – शांति के लिए प्रतिबद्ध, आतंकवाद पर अडिग

राजदूत ने दो टूक कहा कि भारत बहुपक्षीयता, सहयोग और शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ उसका रुख सख्त और अडिग रहेगा।

 

यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश के रूप में बार-बार उजागर कर रहा है। यह संदेश सिर्फ पाकिस्तान के लिए नहीं, बल्कि वैश्विक समुदाय के लिए भी है कि अब “शब्दों से नहीं, ठोस कार्रवाई” का समय है।

Popular Articles