अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपनी विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं. अवैध अप्रवासी को लेकर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा है कि वे हमारे देश के खून में जहर घोल रहे हैं. उनकी इस टिप्पणी की जमकर आलोचना हो रही है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में हैं. शनिवार को अमेरिकी शहर न्यू हैम्शायर में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अपने उस बयान को दोहराया कि बिना दस्तावेज वाले प्रवासी अमेरिकी खून में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. ट्रंप ने सितंबर में भी इसी तरह की टिप्पणी की थी, जिसको लेकर ट्रंप की जमकर आलोचना हुई थी. ट्रंप के इस बयान को जेनोफोबिक और नाजी विचारधारा से प्रेरित बताया गया था.