आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुचिरापल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि संघ के बारे में कई धारणाएँ तथ्यों के बजाय गलत विचारों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 वर्षों में संघ चर्चा का विषय बना है, लेकिन इसके शुभचिंतक और आलोचक दोनों ही धारणाओं पर बात करते हैं।
भागवत ने कहा कि आरएसएस पूरे समाज को संगठित करना चाहता है, केवल शहरों तक सीमित संगठन नहीं बनना चाहता। उन्होंने तिरुपरनकुंड्रम मुद्दे पर कहा कि हिंदुओं की जागरूकता से इसे स्थानीय स्तर पर ही हल किया जा सकता है।





