Saturday, December 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

PM गुवाहाटी में कामाख्या दिव्य परियोजना की रखेंगे नींव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन व चार फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा व असम जाएंगे। वह आज दोपहर लगभग 2:15 बजे, ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्‍यास रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री असम जाएंगे।

पीएम मोदी संबलपुर में आइआइएम कैंपस का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार यानी आज शाम गुवाहाटी में 11,599 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए पीएम-देवीएनई स्कीम के तहत 498 करोड़ रुपये की मां कामाख्या दिव्य परियोजना की नींव रखेंगे। गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को जुलाई तक पूरा किया जाएगा।

इससे मंदिर धाम को छह लेन की सड़क से जोड़ने को 358 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू होगी। असोम माला-2 के तहत 3446 करोड़ रुपये से बनी 43 सड़कों का उद्घाटन होगा। मोदी 300 करोड़ की काझीरंगा कुठोरी से दिफू तक चार लेन की सड़क की आधारशिला रखेंगे।
चंद्रपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम व नेहरू स्टेडियम को फीफा स्तरीय फुटबाल स्टेडियम बनाने की शुरुआत करेंगे। गुवाहाटी मेडिकल कालेज के ढांचागत विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

Popular Articles