Monday, December 23, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

NEP और PM मोदी के विजन से सुधरा भारत में उच्च शिक्षा प्रदर्शन

ब्रिटिश रैंकिंग संस्थान क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) के संस्थापक नुंजियो क्वाक्वेरेली के मुताबिक जी-20 देशों में भारत के विश्वविद्यालयों की औसत रैंकिंग में साल-दर-साल 14 फीसदी अहम सुधार हुआ है। क्वाक्वेरेली ने एक पोस्ट में लिखा कि अनुसंधान के मामले में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ा है। 2017 से 2022 तक इसके अनुसंधान उत्पादन में 54 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिससे भारत इस क्षेत्र में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने भारत की उच्च शिक्षा की प्रगति के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को श्रेय देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों की भी अहम बताया। उन्होंने पीएम के साथ मुलाकात को याद करते हुए कहा कि बातचीत के दौरान स्पष्ट हो गया था कि पीएम मोदी के पास भारतीय शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाने की भावुक प्रतिबद्धता है, जो एनईपी के महत्वाकांक्षी लक्ष्य में परिलक्षित होती है।

Popular Articles