Saturday, December 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

ED ने हेमंत सोरेन पर कसा शिकंजा

जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ताबड़तोड़ एक्शन में है। इस मामले में हेमंत सोरेन के बाद भानु प्रताप प्रसाद को रिमांड पर लेगी। वहीं भानु प्रताप प्रसाद के सामने हेमंत सोरेन को बैठाकर ईडी अफसर पूछताछ करेंगे। भानू प्रताप को लेकर ईडी की टीम ने कोर्ट में आवेदन दे दिया है। रिमांड आवेदन पर सोमवार को सुनवाई होगी।

रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से शनिवार से अगले पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. अदालत ने शुक्रवार को ही रिमांड को लेकर मंजूरी दे दी थी. हेमंत सोरेन को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से ईडी के दफ्तर लाया जाएगा. हेमंत सोरेन से पूछताछ को देखते हुए ईडी दफ्तर के चारो तरफ विशेष सुरक्षा व्यस्था की गई है. बता दें कि हेमंत सोरेन को बुधवार प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रांची जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन को एजेंसी के दफ्तर में ही रखा गया था. जिसके बाद गुरुवार की दोपहर उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया.

Popular Articles