Monday, December 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

DMK गठबंधन पर हमलावर हुए विजय

तमिलनाडु में 2026 में होने वाले चुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। खासकर फिल्मी जगत से राजनीति में आए अभिनेता विजय ने, जो कि समय-समय पर राज्य के सत्तासीन दल द्रमुक और उसके गठबंधन के साथियों पर निशाना साधना जारी रखे हुए हैं। ताजा मामला संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर से जुड़े एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का है, जिसमें दलित नेता थोल थिरुमावलन की गैरमौजूदगी को विजय ने मुद्दा बनाया। थिरुमावलन विदुथलई चिरुथइगल काची (वीसीके) के नेता हैं, जो कि तमिलनाडु में द्रमुक की सहयोगी पार्टी है। तमिल सिनेमा में दलपति के शीर्षक से लोकप्रिय विजय ने शुक्रवार को तिरुमावलन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में जो लोग गठबंधन की गणित के जरिए अपनी पार्टी को बचाए हुए हैं, वे 2026 में (तमिलनाडु विधानसभा चुनाव) इस गणित को लोगों की ताकत से तबाह होता हुआ देखेंगे।गौरतलब है कि आंबेडकर के जीवन पर लिखी किताब के विमोचन का कार्यक्रम पहले से ही विवादों में घिर गया था। तिरुमावलन ने पहले इस कार्क्रम में आने और विजय के साथ स्टेज साझा करने पर हामी भर दी थी। लेकिन बाद में उन्होंने कार्यक्रम में न जाने की बात कही। इसके बाद से ही विजय ने द्रमुक गठबंधन पर निशाना साधना जारी रखा।

Popular Articles