चक्रवात ‘दितवाह’ से श्रीलंका में हुई भारी तबाही पर भारत ने गहरी चिंता और संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी कर तूफान में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि चक्रवात के कारण अपने प्रियजनों को खोने वाले श्रीलंका के नागरिकों के प्रति वह गहरी संवेदना प्रकट करते हैं और प्रभावित परिवारों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत ने अपने करीबी समुद्री पड़ोसी श्रीलंका को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत मानवतावादी सहायता और आपदा राहत भेज दी है। उन्होंने कहा कि स्थिति की मांग के अनुसार भारत और मदद देने के लिए पूरी तरह तैयार है। मोदी ने दोहराया कि ‘पड़ोस पहले’ नीति और समुद्री सहयोग दृष्टिकोण के अनुरूप भारत इस कठिन समय में श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ा है।
56 लोगों की मौत, सैकड़ों घर तबाह
श्रीलंका में चक्रवात दितवाह ने भीषण तबाही मचा दी है। भारी बारिश, तेज हवाओं और भूस्खलन की वजह से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 600 से अधिक घरों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया।
पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा विनाश
पिछले कई दिनों से श्रीलंका खराब मौसम से जूझ रहा था, लेकिन गुरुवार को मूसलाधार बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए। बदुल्ला और नुवारा एलिया के पहाड़ी चाय उत्पादन क्षेत्रों में तबाही का स्तर बेहद गंभीर रहा, जहां अकेले गुरुवार को 25 लोगों की मौत हुई। आपदा प्रबंधन केंद्र के मुताबिक इन क्षेत्रों में 21 लोग लापता और 14 लोग घायल हैं।
देश के अन्य हिस्सों में भी भूस्खलनों ने कई जानें ले लीं। तेज बारिश से नदियां और जलाशय उफान पर आ गए हैं, जिससे कई सड़कें, घर और खेत जलमग्न हो गए। चट्टानें और पेड़ गिरने से कई रास्ते और रेलवे ट्रैक बंद पड़े हैं, जिसके कारण यात्री ट्रेनों की सेवाएं रोक दी गई हैं।
बचाव कार्य तेज, मौसम विभाग ने जारी की नई चेतावनी
स्थानीय टीवी चैनलों पर जारी एक वीडियो में श्रीलंका वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर बाढ़ में फंसे घर की छत पर खड़े तीन लोगों को बचाता दिखा। दूसरी ओर, नौसेना और पुलिस की टीम जलभराव वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी है। अम्पारा के पास एक दिल दहला देने वाली घटना में बाढ़ में एक कार बह गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।
इस बीच, श्रीलंका के मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे और चुनौतीपूर्ण रहने की चेतावनी जारी की है, जिससे राहत एवं बचाव कार्यों में लगे दलों पर दबाव और बढ़ गया है।





