फोर्ब्स (Forbes) ने हाल ही में एक लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार अब दुनिया के सबसे अमीर लिस्ट में टॉप पर बर्नार्ड अरनॉल्ट है। उन्होंने एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार 25 जनवरी 2024 को टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट ने एलन मस्क की संपत्ति को 13 फीसदी गिरा दिया। इस वजह से मस्क की नेट वर्थ 18 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा कम हो गई है। वहीं, एलवीएमएच के शेयरों में आई 13 फीसदी की तेजी की वजह से अरनॉल्ट की नेट वर्थ में तेजी आई।
दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस हैं। उनकी नेट वर्थ 181.3 अरब डॉलर है। इसी तरह चौथे पायदान पर लैरी एलिसन और पांचवे स्थान पर मार्क जुकरबर्ग है, इनके पास 139.1 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है।
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में छठें स्थान पर वॉरेन बफे और आंठवे स्थान पर लैरी पेज हैं। माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स की नेट वर्थ 122.9 बिलियन डॉलर है। यह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नौंवे पायदान पर है। वहीं, टॉप-10 पर सर्गेई ब्रिन है।
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भारतीय बिजनेसमैन का नाम भी शामिल हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 104.4 अरब डॉलर है।