Tuesday, August 26, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

Australia: ‘ईरान ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदी विरोधी हमले करवाए’, अल्बानीज बोले- तेहरान के राजदूत को वापस भेजेंगे

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने ईरान पर ऑस्ट्रेलिया में कम से कम दो यहूदी विरोधी हमलों करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ईरान पर यहूदी विरोधी हमलों का निर्देशन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश मंगलवार को ईरानी राजदूत को निष्कासित कर रहा है। अल्बानीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खुफिया सेवाओं ने सिडनी के एक रेस्टोरेंट और मेलबर्न की एक मस्जिद पर हुए हमलों के तार ईरान से जोड़े हैं।

सिडनी और मेलबर्न में बढ़ीं यहूदी विरोधी घटनाएं
2023 में इस्राइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से इन दोनों शहरों में यहूदी विरोधी घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। अल्बानीज ने मुख्य जासूसी एजेंसी का हवाला देते हुए संवाददाताओं से कहा कि एएसआईओ ने एक बेहद परेशान करने वाले निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए पर्याप्त विश्वसनीय खुफिया जानकारी जुटाई है। ईरानी सरकार ने इनमें से कम से कम दो हमलों का निर्देशन किया था। ईरान ने अपनी संलिप्तता छिपाने की कोशिश की है, लेकिन एएसआईओ का आकलन है कि हमलों के पीछे ईरान का हाथ था।

ईरान में तैनात ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों को तीसरे देश में भेजा गया 
इस एलान से कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने ऑस्ट्रेलिया में ईरान के राजदूत अहमद सादगी को बताया था कि उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा। अल्बानीज ने कहा कि सरकार ने ईरान में तैनात ऑस्ट्रेलियाई राजनयिकों को भी किसी तीसरे देश में भेज दिया है।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को आतंकवादी संगठन घोषित करने की तैयारी
अल्बानीस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए कानून बनाएगा। अल्बानीस ने कहा, ‘ये ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक विदेशी राष्ट्र की ओर से अंजाम दिए गए असाधारण और खतरनाक आक्रामक कृत्य थे। ये सामाजिक एकता को कमजोर करने और हमारे समुदाय में कलह पैदा करने के प्रयास थे। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’

Popular Articles