अजय भट्ट (जन्म 1 मई 1961) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो वर्तमान में मोदी सरकार के दूसरे मंत्रालय में रक्षा मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं । वह नैनीताल-उधम सिंह नगर से सांसद भी हैं । वह उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे । 2019 के आम चुनाव में अजय भट्ट ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता हरीश रावत को नैनीताल-उधम सिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र में 3,39,096 मतों के भारी अंतर से हराया ।
उन्होंने 2017 में राज्य चुनाव से पहले उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया है । उन्होंने एक मंत्री के रूप में उत्तराखंड सरकार में कई विभागों का कार्यभार संभाला । उन्हें उत्तराखंड के सबसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं में से एक माना जाता है। वह रानीखेत विधान सभा से विधायक भी रह चुके हैं । उनका एक भतीजा है जिसका नाम लीलाधर भट्ट है जो कांग्रेस में उनसे अलग है और उनके दूसरे भतीजे तरूण भट्ट भी अजय भट्ट का समर्थन करते हैं।
उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंहनगर से पहली बार भाजपा के सांसद रहे अजय भट्ट का जन्म 1 मई 1961 को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में हुआ था। बचपन मे ही पिता के निधन के बाद भट्ट ने एक सब्जी कि दूकान पर काम किया l इस दौरान उन्होने अपनी पढाई जारी राखी l एल एल बी कर एक वकालत के पेशे में आये l 1980 में उन्होने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता लीl भट्ट भाजयुमो रानीखेत और भिकियासैंण तहसील के संयोजक रहे। सांसद बनने से पहले अजय भट्ट रानीखेत, अल्मोड़ा से विधायक भी रह चुके हैं। वह तीन बार विधायकी के चुनाव में जीत चुके हैं।