Friday, October 18, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

मैं केवल सांसद नहीं: पीएम मोदी ने काशी के दो हजार लोगों को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में जनसभाएं, रोड-शो आदि कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। वह स्वयं वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अपने नामांकन से पहले प्रधानमंत्री ने रोड-शो किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं व महिलाओं के साथ संवाद कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने अब काशी के 2000 गणमान्य लोगों को पत्र भेजकर भाजपा को समर्थन देने और एक जून को मतदान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं और काशीवासियों से पहले भी अपील कर चुके हैं कि लोगों को मतदान के लिए बूथ तक लाने की जिम्मेदारी उनकी है। भाजपा की तरफ से लाभार्थी वर्गों, संत-महात्मा के साथ ही घर-घर जाकर मतदान अवश्य करने की अपील की जा रही है। भाजपा नेता गणपति यादव ने बताया कि गणमान्य में कलाकार, साहित्यकार, डाक्टर, इंजीनियर, व्यापारी, प्रगतिशील किसान, हस्तकला कारीगर, प्रोफेसर आदि शामिल हैं। अब तक 500 घरों में पत्र वितरित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ने पत्र में यह लिखा है, ‘भारतीय लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है। काशी में एक जून को मतदान होना है। काशी में आप सबके आत्मीय प्यार ने मुझे बनारसी बना दिया। मैं केवल सांसद ही नहीं, स्वयं को काशी के बेटे के रूप में पाता हूं। निवेदन है कि भाजपा के पक्ष में वोट दें। आपके एक वोट की ताकत से आज देश के भविष्य का निर्माण हो रहा है। काशी के बारे में मुझसे अधिक आपको पता है।’

Popular Articles