Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गाजा में जो हो रहा नरसंहार नहीं

हमास और इस्राइल बीते सात महीने से जंग लड़ रहे हैं। अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस युद्ध में अमेरिका लगातार इस्राइल का साथ दे रहा है। अब एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपना समर्थन जताया है। उन्होंने यहूदी अमेरिकी विरासत माह के लिए व्हाइट हाउस में एक समारोह की मेजबानी की। साथ ही कहा कि गाजा में जो हो रहा है वह नरसंहार नहीं है। बता दें कि यहूदी अमेरिकी विरासत माह (जेएएचएम) मई महीने के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका में अमेरिकी यहूदियों की उपलब्धियों और योगदान की एक वार्षिक मान्यता और उत्सव है। रोज गार्डन में हो रहे समारोह में दर्जनों मेहमान एकत्रित हुए। इस दौरान बाइडन ने उन दावों को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा कि इस्राइल गाजा में नरसंहार कर रहा है। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत द्वारा इस्राइली नेताओं के खिलाफ जंग अपराध के लिए वारंट जारी करने के अनुरोध की आलोचना की। इसके अलावा, हमास के खिलाफ जंग में इस्राइल को समर्थन देने का वादा दिया।   बाइडन ने पिछले साल हमास द्वारा इस्राइल पर हमला किए जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे पता है कि आज का समारोह कठिन समय में हो रहा है। सात अक्तूबर का आघात और उसके बाद जो भी हो रहा। आप में से कई लोगों के लिए अभी भी सही हालात हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मै स्पष्ट कर दूं कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा इस्राइल के खिलाफ लगाए गए आरोपों के उल्ट जो हो रहा है वह नरसंहार नहीं है। हम इसे खारिज करते हैं। हम हमेशा इस्राइल के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे।’

Popular Articles