Monday, November 24, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आज देश में एक मजबूत सरकार है : प्रधानमंत्री मोदी

आजादी के बाद लेफ्ट पार्टियां कांग्रेस को टाटाबिड़ला की सरकार कहती थीं। यह वामदलों का ही आइडिया है, जिसे शहजादे हम पर चिपकाने की कोशिश करते हैं। लेकिन यह आइडिया काम नहीं कर रहा, क्योंकि लोग जानते हैं कि भाजपा की सरकार आने के बाद उनको घर मिला। भाजपा सरकार में ही मुफ्त राशन, शौचालय, बिजलीपानी, गैस कनेक्शन की सुविधा मिली। भाजपा की सरकार में ही गरीब को मुफ्त इलाज का भरोसा मिला। हमने जनधन खाते खुलवाए, हमने गरीब के हक का पैसा सीधे उसके खाते में भेजना शुरू किया। इससे कांग्रेस का कमीशन तंत्र फेल हो गया, इसी वजह से वे हमारे बारे में अनापशनाप बोलते रहते हैं। इसका जवाब आपको मुझसे नहीं, कांग्रेस से पूछना चाहिए। वैसे भी इस बात का जवाब अधीररंजन पहले ही दे चुके हैं। राजनीतिक फिरौती वसूलने के लिए कांग्रेस ऐसे आरोप लगाती रहती है। कांग्रेस के पास अपना कुछ बचा नहीं है, इन दिनों उन पर माओवादी सोच हावी है। 

Popular Articles