प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि अपने पाप–दाग और नाकामियां छिपाने के लिए वह झूठ की फैक्टरी चला रही है। बोफोर्स का दाग धोने के लिए राफेल का झूठ लेकर आए। हेलिकॉप्टर घोटाले का दाग हटाने के लिए एचएएल का झूठ लेकर आए। यही नहीं, इमरजेंसी का दाग मिटाने के लिए मुझे तानाशाह कहते रहते हैं। दरअसल, सच यही है कि कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम हमेशा से ही झूठ को हथियार बनाकर चुनाव लड़ता आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अमर उजाला के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा–जनता का मुझ पर विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है क्योंकि उन्होंने हमारे 10 साल में विकास को धरातल पर उतरते देखा है। मगर, जब वे कांग्रेस के 60 साल को देखते हैं तो निराशा से भर जाते हैं। लोगों में इस बात का आक्रोश है कि कांग्रेस ने देश के 60 साल खराब कर दिए। यूपीए सरकार के 10 साल को भी लोग घोटालों के लिए याद करते हैं। इन लोगों के पास देश के लिए न कोई विजन है और न ही बेहतर भविष्य की योजना। वे झूठ और प्रपंच की राजनीति करके चुनाव जीतना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा, यही वजह है कि देशवासियों ने मन बना लिया है कि भाजपा को 370 सीटों पर जीत दिलानी है। देशभर में रैलियों के बाद मुझे साफ दिख रहा है कि लोगों ने ‘चार जून, 400 पार’ के नारे को आत्मसात कर लिया है। पीएम ने कहा, संविधान बदलने का इंडी गठबंधन का असत्य उनकी झूठ की फैक्टरी से ही बाहर आया है। संविधान की आत्मा को बार–बार चोट पहुंचाने का काम कांग्रेस ने ही किया है। सबसे पहले संविधान की मूल प्रति पर प्रहार किया, संविधान की आत्मा पर प्रहार किया। अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा लगाने की कोशिश की। राज्यों की चुनी हुई सरकारों तक को हटा दिया। कांग्रेस अपना पाप छिपाने के लिए हम पर ये आरोप लगा रही है।





