Wednesday, August 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए हेली सेवा शुरू

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर जौलीग्रांट से दो धामों केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए नियमित हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है। 10 मई से हेलिकॉप्टर सिर्फ केदारनाथ के श्रद्धालुओं को लेकर उड़ान भर रहा था।
रविवार सुबह करीब साढे छह बजे जौलीग्रांट से रुद्राक्ष एविएशन के हेलिकॉप्टर ने जौलीग्रांट से दो धामों के कुल 20 श्रद्धालुओं को लेकर उड़ान भरी। इस बार की चारधाम यात्रा में कंपनी ने पहली बार श्रद्धालुओं की दो कैटेगरी तय की हैं। पहली कैटेगरी में श्रद्धालु एक ही दिन में दो धामों की यात्रा कर सकेंगे। जबकि दूसरी कैटेगरी में श्रद्धालुओं को गुप्तकाशी और बदरीनाथ धाम में रात्रि विश्राम की सुविधा दी गई है।
रात्रि विश्राम वाले श्रद्धालुओं को ठहरने और खाने आदि की व्यवस्था संबंधित कंपनी की तरफ से मुहैया कराई जाएगी। जौलीग्रांट हेलीपैड से कंपनी का एमआई 17 हेलिकॉप्टर 20 यात्रियों को लेकर प्रतिदिन पहले गुप्तकाशी जाएगा।
गुप्तकाशी से दूसरे छोटे हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं को केदारनाथ ले जाया जाएगा। केदारनाथ से वापस आने के बाद श्रद्धालु रात में गुप्तकाशी में रूकेंगे। अगले दिन इन श्रद्धालुओं को बदरीनाथ ले जाया जाएगा।

Popular Articles