Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

एडल्ट स्टार को धन देने का मामला

एडल्ट स्टार को धन देने के मामले में फंसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई चल रही है। गुरुवार को एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के पूर्व वकील कीथ डेविडसन की गवाही हुई। डेविडसन ने बताया कि एडल्ट स्टार को पैसे दिए जाने की सारी बात डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माइकल कोहेन से हुई थी। डील के तहत एक लाख 30 हजार डॉलर लेकर स्टॉर्मी डेनियल्स चुप रहने को तैयार थी।  डेविडसन ने बताया कि समझौते के तहत डेनियल्स को पैसे मिलने थे, लेकिन माइकल कोहेन की तरफ से लगातार देरी की जा रही थी। इस समझौते में डोनाल्ड ट्रंप और स्टॉर्मी डेनियल्स के छद्म नामों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए थे। 18 नवंबर 2016 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव नतीजों का एलान हुआ तो उसमें डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली। इसके बाद डेविडसन ने माइकल कोहेन से फोन पर लंबी बात की थी।

डेविडसन ने बताया कि उस बातचीत में कोहेन बिल्कुल भी खुश नहीं था और उन्होंने ट्रंप के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। डेविडसन ने बताया कि कोहेन ने उससे कहा था कि समझौते के तहत जो एक लाख 30 हजार डॉलर वह दे रहा है, वे अपनी जेब से दे रहा है और उसे इन पैसों के ट्रंप से मिलने की उम्मीद नहीं है। इस मामले में ट्रंप पर अदालत के आदेशों का उल्लंघन करने के मामले में बीते दिनों ही नौ हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया था। ऐसी खबरें हैं कि अदालत एक बार फिर से ट्रंप पर जुर्माना लगा सकती है।

Popular Articles