Wednesday, January 15, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताक़त

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। बीजेपी और कांग्रेस ने नैनीताल लोकसभा सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। इस सीट पर बीजेपी से अजय भट्ट और कांग्रेस से प्रकाश जोशी मैदान पर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में हल्द्वानी में रोड शो कर रहे हैं। वहीं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे है। प्रदेश मीडिया सह प्रभारी चंदन बिष्ट ने बताया कि रोड शो दो बजे कालाढूंगी रोड स्थित पशु चिकित्सालय से शुरू हुआ, जो तिकोनिया स्थित दीनदयाल चौक तक गया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की ओर से जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम रखा ।

 

Popular Articles