केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब भारत को विकसित राष्ट्र बना दुनिया की तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाना है। भारत तभी विकसित राष्ट्र बन सकता है, जब उत्तराखंड विकसित होगा। इसके लिए 19 अप्रैल को कमल के निशान का बटन दबाकर अनिल बलूनी को वोट देना है। तुम अनिल बलूनी को वोट दो, गढ़वाल के विकास की चिंता मेरी रहेगी। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर में जनसभा में पहुंचे थे। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी मौजूद रहे। यहां रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को कोरोनाकाल में आईसीयू दिए। तारामंडल और डाॅप्लर राडार की स्थापना करवाई। दिल्ली यदि इगास पर्व को जानता है तो उनकी बदौलत ही जानता है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि उत्तराखंडवासियों को कभी नहीं भूलना चाहिए कि उत्तराखंड राज्य के गठन के दौरान विरोध कौन करता था। भाजपा ने उत्तराखंड राज्य बनाया और अब मोदी जी इसको संवारने का काम कर रहे हैं। उन्होंने जनता से कहा कि अनिल बलूनी को जिताकर गढ़वाल को एक ऐसा प्रतिनिधि दीजिए जो गढ़वाल का विकास कर सके।