इस्राइल और हमास के बीच पिछले छह महीने से युद्ध जारी है। अमेरिका और ब्रिटेन सहित तमाम देश युद्ध विराम की मांग कर रहे हैं। इस बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम ब्रिटिश कंपनियों द्वारा इस्राइल को बेचे जा रहे हथियारों को नहीं रोकेंगे। गौरतलब है कि सात अक्तूबर की सुबह हमास द्वारा करीब 5000 रॉकेट इस्राइली शहरों पर दागे गए थे. जिसके बाद से दोनों पक्षों में युद्ध जारी है। इस्राइल ने इस हमले को आंतकी हमला करार दिया है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कमस खाई है कि वह जब तक हमास को पूर्ण रूप से खत्म नहीं कर देते, तब तक वे युद्ध विराम नहीं करेंगे। अमेरिका के वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि काफी चर्चाओं के बाद हमने फैसला किया है कि हम अपने निर्यात लाइसेंस पॉलिसी को फिलहाल नहीं बदल रहे हैं। हम लगातार मामले की समीक्षा करते रहेंगे। हालांकि, कैमरन में कहा कि ब्रिटेन गाजा में मानवीय पहुंच के मुद्दे पर गंभीर है। बता दें, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर काफी दबाव डाला जा रहा था कि वे अपने फैसले को वापस लें, जिससे इस्राइल को हथियारों की आपूर्ति की जा रही है। ब्रिटेन ने 2022 में इस्राइल को 42 मिलियन पाउंड हथियारों की आपूर्ति की थी।