बेंजामिन नेतन्याहू ने नाम लिए बिना अमेरिका की ओर इशारा करते हुए कहा कि इजरायल ‘हमास्तान’ को ‘फतहस्तान’ में बदलने की इजाजत नहीं देगा. भले ही इजराइल के ‘सबसे कट्टर सहयोगी’ की यही इच्छा हो. युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा का क्या होगा? पत्रकारों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सवाल
पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने भविष्य की योजना बताई है. उन्होंने कहा कि गाजा ‘डिमिलिटराइजेशन’ करना इजरायल का पहला लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हम फिलिस्तीनी अथॉरिटी को गाजा पट्टी पर लौटने की अनुमति कभी नहीं देंगे. नेतन्याहू ने कहा कि एक गाजा में सिविल गवर्नमेंट’ होगी जो बच्चों को ‘इजरायल को नष्ट करने’ के बारे में शिक्षित नहीं करेगी.