देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना भी बीते दिन जारी हो चुकी है।
अब तक भाजपा और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दो-दो सूची जारी कर दी हैं। ऐसे में आज दोनों ही पार्टियों की ओर से तीसरी सूची जारी की जा सकती है।
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे को राजस्थान, सतीश पूनिया को हरियाणा और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को आंध्र प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया।