Saturday, January 31, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

महिला की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, बद्रीपुरा क्षेत्र में दिन दहाड़े हुई थी चोरी एसएसपी ने किया खुलासा

हल्द्वानी। तल्ला गोरखपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां किरायेदार बनकर आए एक युवक ने महिला के घर से कीमती सामान से भरा लोहे का बक्सा चोरी कर लिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता दया नेगी निवासी तल्ला गोरखपुर, बद्रीपुरा, मकान संख्या 6/853, वार्ड नंबर 11 ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि गुरूवार की दोपहर करीब 12ः30 बजे एक व्यक्ति उनके घर किराये के संबंध में पूछताछ करने आया था। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम दीपक बिष्ट निवासी दन्या, जिला अल्मोड़ा बताया। पीड़िता के अनुसार युवक ने कहा कि वह अपना सामान गाड़ी से लाने के लिए पीछे का गेट खुलवाना चाहता है। इस पर दया नेगी पीछे की साइड का गेट खोलने नीचे चली गईं। उस समय घर में उनके अलावा कोई अन्य मौजूद नहीं था। इसी दौरान आरोपी युवक ने घर के अंदर रखे एक कमरे से लोहे का बक्सा, जिसमें ताला लगा हुआ था, चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि उक्त बक्से में लगभग डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल, एक छोटी सोने की बाली, करीब 10 हजार रुपये नकद, कई साड़ियां तथा मकान की रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे।पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर चोरी गए सामान की बरामदगी एवं दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू करते आरोपी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार  करते हुए एसएसपी डा.मंजू नाथ टी सी ने बताया कि पकड़े गए चोर ने वीरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र हरीश सिंह बिष्ट निवासी खड़ी सुनार सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा बताया । एस एस पी ने पत्रकारों से वार्ता करते बताया कि आरोपी  को न्यायालय में पेश किया गया है। सफलता पीने वाली टीम में कोतवाल विजय मेहता, एस आई कृपाल सिंह, रोहताश सागर, भूपेंद्र मेहता, कांस्टेबल इसरार नबी, मनोज कुमार,अनिल कुमार, दिनेश नगर कोटी , धीरेन्द्र, व प्रकाश आदि मौजूद रहे।

 

Popular Articles