Wednesday, July 16, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

परमार्थ निकेतन में होली का उल्लास

ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के आखिरी दिन होली खेली गई। ड्रमवादक शिवमणि के ड्रम की थाप, सूफी गायिका रूना रिज़वी शिवमणि की रूहानी आवाज ने जादू बिखेरा। इस दौरान रंग बरसे भीगे चुनरवालीरंग बरसे गीत पर विदेशी साधक जमकर थिरके। विदेशियों ने फूलदेई के त्योहार पर फूलों की होली भी खेली। योग महोत्सव के अंतिम दिन 75 देशों से आए 1400 योग जिज्ञासुओं और 25 देशों से आए 65 योगाचार्यों ने उत्तराखंड के लोक संस्कृति के लोकपर्व फूलदेई पर जमकर फूलों की होली खेली, उसके बाद सभी ने गंगा स्नान किया।विश्व प्रसिद्ध तालवादक, ड्रमवादक शिवमणि और सूफी गायिका रिजवी शिवमणि ने होली के गीत गाए। जिसका विदेशियों ने जमकर आनंद लिया। इस दौरान परमार्थ निकेतन का पूरा प्रांगण ढोल की थापों से गुंजायमान हो गया।

Popular Articles