Monday, January 12, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

बी.एल.एम. एकेडमी एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के मध्य शैक्षणिक सहयोग हेतु एमओयू संपन्न

हल्द्वानी: बी.एल.एम. एकेडमी एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UoU), हल्द्वानी के मध्य शैक्षणिक, शोध एवं नवाचार आधारित गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम बी.एल.एम. एकेडमी के प्रबंधक श्री साकेत अग्रवाल उपस्थित रहे, जिनके साथ विद्यालय की प्राचार्या डॉ. गायत्री कंवर ने सहभागिता की।

इस एमओयू कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी का गरिमामयी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रो. लोहनी हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा के वरिष्ठ शिक्षाविद् हैं तथा उन्हें 35 वर्षों से अधिक का शिक्षण, शोध एवं प्रशासनिक अनुभव प्राप्त है। वे पूर्व में कला संकाय के अधिष्ठाता, मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा तथा ऑनलाइन शिक्षा के निदेशक/समन्वयक, नैक एवं आईक्यूएसी समन्वयक, कुलसचिव तथा विश्वविद्यालय की अनेक महत्वपूर्ण समितियों के प्रमुख रह चुके हैं। उनके 12 प्रकाशित ग्रंथ, 85 से अधिक शोध पत्र, 26 पीएच.डी. एवं 99 एम.फिल. शोध निर्देशन तथा अनेक बृहद शोध परियोजनाएं शैक्षणिक जगत में विशेष पहचान रखती हैं।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविदों की उपस्थिति भी रही। प्रो. (डॉ.) गिरिजा पांडे, निदेशक, स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एवं अनुसंधान एवं नवाचार निदेशक, ने अकादमिक गुणवत्ता एवं शोध उन्मुख शिक्षा पर प्रकाश डाला। प्रो. (डॉ.) मंजरी अग्रवाल, निदेशक, स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज एवं अतिरिक्त निदेशक, अनुसंधान एवं नवाचार, ने प्रबंधन एवं वाणिज्य अध्ययन के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। वहीं प्रो. (डॉ.) आशुतोष कुमार भट्ट, प्रोफेसर, स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी, निदेशक, स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एवं आईसीटी निदेशक, ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एवं तकनीकी शिक्षा में संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग, शोध, प्रशिक्षण, कौशल विकास, कार्यशालाओं, सेमिनारों एवं नवाचार आधारित कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को व्यापक शैक्षणिक लाभ प्राप्त होगा।

कार्यक्रम के अंत में बी.एल.एम. एकेडमी के प्रबंधक श्री साकेत अग्रवाल एवं प्राचार्या डॉ. गायत्री कंवर ने विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इस एमओयू को शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं दूरगामी पहल बताया।

 

Popular Articles