भोपाल। राजधानी के ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध टिंबर मार्केट में बीती रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि उसने देखते ही देखते आसपास की कई दुकानों और लकड़ी के टालों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, इस अग्निकांड में व्यापारियों का लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया है।
देर रात भड़की आग, आसमान में उठा धुएं का गुबार
घटना देर रात की बताई जा रही है जब मार्केट की एक दुकान से अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हुईं। सूखी लकड़ी और फर्नीचर का सामान होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से ही आसमान में धुएं का काला गुबार देखा जा सकता था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुँचीं।
बचाव कार्य और मशक्कत
- दमकल की मुस्तैदी: नगर निगम और भेल (BHEL) की फायर ब्रिगेड टीमों ने करीब 5 से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संकरी गलियां होने के कारण फायर फाइटर्स को मौके तक पहुँचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
- चार लोग घायल: आग की चपेट में आने से वहां मौजूद चार लोग झुलस गए। घायलों में कुछ मजदूर और स्थानीय लोग शामिल बताए जा रहे हैं। उन्हें तत्काल हमीदिया अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
- लाखों का नुकसान: टिंबर मार्केट होने के कारण यहाँ बेशकीमती सागौन और अन्य लकड़ियों का भारी स्टॉक था। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दुकानदारों को अपना सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला।
आग का कारण और प्रशासनिक जांच
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस और प्रशासन ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और पीड़ित व्यापारियों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।
रिहायशी इलाके में दहशत
चूंकि ऐशबाग का यह इलाका काफी सघन है, इसलिए आग लगने के बाद आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके की बिजली कटवा दी थी और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी।





