नई दिल्ली/अबू धाबी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। अबू धाबी में आयोजित इस मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च कर 77 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। इस नीलामी में जहां विदेशी ऑलराउंडर्स पर धनवर्षा हुई, वहीं भारत के अनकैप्ड खिलाड़ियों ने करोड़ों की बोली लगवाकर इतिहास रच दिया।
नीलामी के ‘सबसे महंगे’ खिलाड़ी
इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन सबसे बड़े सितारे बनकर उभरे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें ₹25.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा:
- मथीशा पथिराना: श्रीलंकाई पेसर को KKR ने ₹18 करोड़ में खरीदा।
- लियाम लिविंगस्टोन: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें ₹13 करोड़ में अपने साथ जोड़ा।
अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा: भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ने सबको चौंका दिया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इन दोनों युवाओं पर ₹14.20-14.20 करोड़ की भारी-भरकम बोली लगाई।
नया नियम: विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी कैप
बीसीसीआई ने इस बार एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत किसी भी विदेशी खिलाड़ी को ₹18 करोड़ से ज्यादा का अनुबंध नहीं दिया जाएगा। उदाहरण के तौर पर, कैमरून ग्रीन के लिए KKR ने ₹25.20 करोड़ की बोली लगाई है, लेकिन उन्हें ₹18 करोड़ ही मिलेंगे और बाकी की रकम बीसीसीआई वेलफेयर फंड में जाएगी।
अहम बदलाव और ट्रेड
नीलामी से पहले कुछ बड़े ट्रेड भी देखने को मिले। संजू सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड होकर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं, जबकि ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई तक होने की संभावना है।
विशेषज्ञ की राय: इस बार की नीलामी में टीमों ने युवा भारतीय टैलेंट पर भरोसा जताया है, जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।





