उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस अब नीचता की प्रतिमूर्ति बन चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस लगातार भ्रम फैलाने, झूठे आरोप लगाने और जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास न तो कोई सकारात्मक एजेंडा है और न ही विकास को लेकर कोई ठोस दृष्टि, इसलिए वह केवल बयानबाजी और नकारात्मक राजनीति के सहारे आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है। सीएम धामी ने कहा कि राज्य और देश की जनता कांग्रेस की इस राजनीति को भली-भांति समझ चुकी है और समय-समय पर उसे इसका जवाब भी दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार विकास, सुशासन और जनकल्याण के कार्यों के माध्यम से जनता के विश्वास पर खरी उतर रही है और आगे भी इसी दिशा में काम करती रहेगी।




