हरिद्वार जनपद में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आगामी 17 जनवरी से आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और अनुशासित ढंग से संपन्न कराया जाए तथा प्रश्नपत्रों की गोपनीयता और उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षित मूल्यांकन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बैठने, प्रकाश और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों से समय पर परीक्षा की तैयारी पूरी करने और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
हरिद्वार में 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 17 जनवरी से, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश





