प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर से चार दिनों की तीन देशों की राजकीय यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। इस दौरान वह जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का दौरा करेंगे। यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करना तथा व्यापार, रक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा में सहयोग को बढ़ावा देना है।
यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी 15–16 दिसंबर को जॉर्डन में रहेंगे, जहां उनकी जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन से द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह दौरा भारत–जॉर्डन संबंधों को नई मजबूती देगा और आर्थिक सहयोग के साथ क्षेत्रीय शांति को प्रोत्साहित करेगा।
दूसरे चरण में प्रधानमंत्री 16–17 दिसंबर को इथियोपिया का दौरा करेंगे। यह उनकी इस पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली यात्रा होगी। अदीस अबाबा में प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से मुलाकात और द्विपक्षीय बातचीत होगी।
यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री 17–18 दिसंबर को ओमान पहुंचेंगे, जहां वह सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात करेंगे। भारत–ओमान के द्विपक्षीय संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह यात्रा विशेष महत्व रखती है। वर्ष 2023 के बाद ओमान की यह प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी यात्रा होगी।





