कोहरे और देहरादून रेलवे स्टेशन पर जारी मरम्मत कार्य के कारण यात्रियों की परेशानियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। मरम्मत कार्यों के चलते तीसरे दिन भी काठगोदाम से देहरादून जाने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस को लक्सर रेलवे स्टेशन पर रद्द करना पड़ा। ट्रेन रद्द होने के बाद यात्रियों को मजबूरन जनता एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों से हरिद्वार और देहरादून की ओर यात्रा करनी पड़ी, जिससे उन्हें भारी असुविधा झेलनी पड़ी।
देहरादून रेलवे स्टेशन पर चल रहे मरम्मत कार्यों के कारण 7 दिसंबर से काठगोदाम–देहरादून एक्सप्रेस और सूबेदारगंज–देहरादून लिंक एक्सप्रेस को रोजाना लक्सर रेलवे स्टेशन पर ही रद्द किया जा रहा है। बुधवार को भी इन दोनों ट्रेनों को लक्सर में रद्द रखा गया। इस कारण देहरादून और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए लक्सर तक आना पड़ा, जिससे उनकी यात्रा और अधिक कठिन हो गई।
इसके अलावा, घने कोहरे की वजह से भी ट्रेन संचालन पर गंभीर असर पड़ा है। बुधवार को टाटानगर एक्सप्रेस, लाहौरी एक्सप्रेस और पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस को कोहरे के चलते रद्द करना पड़ा। वहीं, देहरादून रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य जारी रहने के कारण देहरादून–सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन भी रद्द रही। लगातार हो रही इन रद्दियों से यात्रियों को भारी परेशानी और समय की बर्बादी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होने तक स्थिति में सुधार की संभावना कम है, जबकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कोहरा बने रहने की चेतावनी दी है।





