लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ पर अपनी बात रखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने इस राष्ट्रीय गीत को अनावश्यक रूप से सांप्रदायिक रंग दे दिया है, जबकि यह गीत कभी किसी धर्म के विरोध में नहीं रहा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। राजनाथ सिंह ने कहा,
“वंदे मातरम भारत के इतिहास, वर्तमान और भविष्य—तीनों से जुड़ा है। इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत के सेनानियों को अपार शक्ति दी। इसकी आवाज अंग्रेज़ी चैनल पार कर ब्रिटिश संसद तक पहुँची थी।”
रक्षा मंत्री ने कहा कि वंदे मातरम वह गीत है जिसने “सोए हुए राष्ट्र को जगाया” और जो आधी शताब्दी तक स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरणा बना रहा।





