केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख के नौ करीबी सहयोगियों को समन भेजा है। एजेंसी ने उन्हें सोमवार को यानी की आज पेश होने के लिए कहा है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। सीबीआई को इन सभी नौ लोगों पर पांच जनवरी को शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला करने में शामिल होने का संदेह है। सीबीआई ने पांच जनवरी की घटनाओं से संबंधित तीन मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है। बता दें कि राशन वितरण घोटला मामले में एजेंसी की जांच के सिलसिले में तलाशी लेने गए ईडी के अधिकारियों पर करीब एक हजार लोगों ने हमला कर दिया था। इस मामले में राज्य के एक पूर्व मंत्री को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, ईडी अधिकारियों पर हुए इस हमले के बाद ही शाहजहां शेख फरार हो गया था। हाई कोर्ट के आदेश के बाद शाहजहां शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया।