प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान वह कृषि ड्रोन प्रदर्शन भी देखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा नई दिल्ली) में आयोजित होगा। इसमें देशभर के 11 अलग-अलग स्थानों से नमो ड्रोन दीदियां हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 1,000 नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन भी सौंपेंगे। प्रधानमंत्री लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समर्थन से सफलता हासिल की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी प्रत्येक जिले में बैंकों की ओर से स्थापित स्थापित बैंक लिंकेज शिविरों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को रियायती ब्याज दर पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण भी वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री एसएचजी को करीब 2,000 करोड़ रुपये की पूंजीकरण सहायता निधि भी देंगे। बता दें कि नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी पहल, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तीकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग हैं।