अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर के मुख्य शिखर पर धर्मध्वज की स्थापना की। ध्वज फहरते ही पूरा परिसर “जय श्री राम” के उद्घोष से गूंज उठा और वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
समारोह के बाद पीएम मोदी ने कहा कि “आज का दिन सनातनियों के लिए ऐतिहासिक है। सदियों की वेदना आज विराम पा रही है और सदियों का संकल्प सिद्ध हो रहा है। धर्म ध्वजा पुनर्प्रतिष्ठापन से वह संकल्प परिपूर्ण हुआ, जो कभी टूटा नहीं।”
उन्होंने कहा कि भगवा धर्मध्वज सूर्यवंश की परंपरा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने निर्माण से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, शिल्पकारों, वास्तुकारों और करोड़ों रामभक्तों को प्रणाम करते हुए कहा कि “यह क्षण भारत की सनातन परंपरा की अखंडता और आत्मगौरव का उत्सव है।”





